टीम इंडिया के मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना, नहीं जाएंगे यूएई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अगस्त।
एशिया कप 2022 से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि वो यूएई नहीं जाएगी. मंगलवार सुबह जब टीम दुबई के लिए रवाना हुई तो वो नजर नहीं आए थे. एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्‍त को हो रही है लेकिन भारत को अपना पहला मैच 28 तारीख को बाबर आजम की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है.

द्रविड़ कोरोना वायरस की चपेट में कब आए हैं इसकी जानकारी तो अभी नहीं मिल पाई है. मंगलवार सुबह जब वो टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हुए तब इसे लेकर सवाल किए गए. इस दौरान यह जानकारी मिली कि द्रविड़ कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की तैयारियों को देखते हुए यह एक बुरी खबर है क्‍योंक‍ि भारत के सामने एशिया कप में पहली चुनौती ही पाकिस्‍तान के खिलाफ है. इस हाई वोल्‍टेज मैच के दौरान फैन्‍स का काफी दबाव होता है. ऐसे में द्रविड़ की मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम होती.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.