भारत में कोरोना से अब मिल रही राहत, सोमवार को मिले 8,586 केस व 48 लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अगस्त। भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 8,586 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ये लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के मामले दस हजार कम दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,57,546 हो गई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 96,506 पर पहुंच गई है. आज मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी. इसके अनुसार देश में संक्रमण से 48 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों संख्या बढ़कर 5,27,416 हो गई है.

इन 48 मामलों में वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं. मालूम हो कि देश में मरीजों की संख्या घटकर 96,506 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,142 की कमी दर्ज की गई.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.31 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,37,33,624 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 210.31 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.