राहुल द्रविड़ की गैर मौजूदगी में पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ले सकते है एशिया कप में हेड कोच की जिम्मेदारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अगस्त। एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की निगरानी में बेंगलुरु में खिलाड़ियों के साथ एक कैम्प किया था, जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस परखने के साथ-साथ इस टूर्नामेंट को लेकर जो रणनीतियां तैयार की थीं, उनके क्रियान्वयन में टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. अब तक लक्ष्मण ही भारतीय टीम के उन दौरों में साथ गए हैं, जहां राहुल द्रविड़ नहीं गए हैं. वीवीएस लक्ष्मण हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी भारतीय टीम के साथ कोच की भूमिका में मौजूद थे और इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह टीम इंडिया के साथ हैं. लक्ष्मण इन दिनों भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर हैं, जिसने सोमवार को ही मेजबान को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

बता दें एशिया कप की शुरुआत इस शनिवार 27 अगस्त से हो रही है. भारत यहां पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. रविवार 28 अगस्त को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.