एक बार फिर विजय शेखर शर्मा बने पेटीएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अगस्त। विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर पेटीएम का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुना गया. 99.67 फीसद शेयरधारकों ने विजय शेखर शर्मा के के पक्ष में मतदान किया. Paytm ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस यह जानकारी दी. जांचकर्ता की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को संपन्न सालाना आमसभा की बैठक में 99.67 फीसदी शेयरधारक शर्मा की फिर से इस पद पर नियुक्ति के पक्ष में थे और सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. हालांकि निवेशक सलाहकार फर्म आईआईएएस ने इस पद पर शर्मा की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ अनुशंसा की थी.

आईआईएएस ने कहा था कि शर्मा ने कंपनी को लाभदायक बनाने के लिए अतीत में कई वादे किए थे, लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए. शेयरधारकों ने शर्मा के साथ ही Paytm के अध्यक्ष और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा के वेतन पैकेज को भी मंजूरी दी. लगभग 94.48 प्रतिशत शेयरधारकों ने शर्मा के पारिश्रमिक के पक्ष में मतदान किया और 5.52 प्रतिशत ने इसका विरोध किया. देवड़ा के पारिश्रमिक को मंजूरी देने के प्रस्ताव के मामले में भी ऐसा ही समर्थन देखने को मिला.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.