समग्र समाचार सेवा
हवाना , 21अगस्त। क्यूबा में एक इटैलियन टूरिस्ट मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया। इसकी जानकारी वहां के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्यूबा के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि टूरिस्ट 15 अगस्त को क्यूबा आया था। वह एक किराये के घर में रुका था और पश्चिमी क्यूबा प्रांतों में कई जगहों का दौरा किया।
इस दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।