अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहलवान अंतिम पंघल ने जीता गोल्ड मेडल, अमित शाह ने दी बधाई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अगस्त। अंतिम पंघल ने 53 किग्रा वेट कैटेगेरी में इतिहास रच दिया. बुल्गारिया में चल रही अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंतिम ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया, ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. पिछले साल इस भारतीय पहलवान ने वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी अल्टिन शगायेवा को 8-0 से धूल चटाई थी. अंतिम ने न सिर्फ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया बल्कि अपने प्रदर्शन से सबको हैरान भी कर दिया. उन्होंने अपनी कैटेगरी में पूरा दबदबा बनाकर रखा. पहले उन्होंने यूरोपियन चैंपियन ओलिविया एंड्रिच को मात दी और फिर एक मिनट के अंदर ही जापान की अयाका किमुरा को पिन कर दिया.इसके बाद यूक्रेन की नताली के साथ मैच था.

हालांकि नताली ही इकलौती पहलवान रहीं जो अंतिम के सामने 6 मिनट तक टिक पाईं लेकिन स्कोर बोर्ड पर नजर आ रहा 11-02 का स्कोर सारी कहानी को बयां कर रहा था. आखिर में फाइनल में अंतिम का मैच कजाकिस्तान की अल्टिन शगायेवा से हुआ, जिसे चैंपियन ने 8-0 से धूल चटाकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

अंतिम पंघल के इस एतिहासिक प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “गर्व का पल. इतिहास रचने और अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए अंतिम पंघल को बधाई. भारत आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को सलाम करता है. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.