समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 17अगस्त। जम्मू-कश्मीर के सिदरा में एक ही परिवार के छह सदस्यों के शव मिलने से सनसनी मच गई है. पुलिस ने आज बुधवार को बताया कि एक परिवार के छह सदस्य अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. इनमें दो लोगों के शव एक घर में मिले जबकि चार लोगों के शव परिवार के दूसरे मकान मिले हैं.
J&K | Six members of a family found dead at their residences in Sidra area of Jammu. Details awaited.
Two bodies were found in one house, while four were found in their second house. pic.twitter.com/woHFlOMsW0
— ANI (@ANI) August 17, 2022
मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटा जफर सलीम और दो रिश्तेदार नूर उल हबीब और सजाद अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों का शव जम्मू स्थित सिदरा में उनके पारिवारिक घर में मिला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी सरकारी मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में भेजा गया है.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतकों के पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.