संबित पात्रा ने नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, दिखाए अपराध के आंकड़े

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अगस्त। जैसे जैसे बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज हो रही है वैसे वैसे बीजेपी भी अपने मोर्चे पर जुटी हुई हैं. संबित पात्रा ने शुक्रवार को एक साथ नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. पात्रा के वार के लपेटे नीतीश कुमार के साथ साथ उनके नए साथी तेजस्वी यादव भी थे. राज्य में अपराध के बढ़ते आंकड़ों को दिखाते हुए कहा कि गठबंधन बनने के पश्चात JDU और RJD के बीच जिस प्रकार की गतिविधियां बिहार में हुई हैं, उससे आपको अवगत कराता हूं. 10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई.

पात्रा ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से तेजी से जो अव्यवस्था फैल रही है उसका एक संस्मरण आपके सामने रखूंगा कि जिला पश्चिम चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म होता हो, मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के घर में दिन-दहाड़े लूट होती है, आभूषण दुकानों में चोरी होती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे. जब उनसे पूछा गया कि अब आप आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी का क्या होगा? बकौल पात्रा, तो तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये मैं की कहानी है, मतलब मैं बनूंगा तब होगा, हम से कुछ नहीं होगा. इसी परिवारवार के खिलाफ भाजपा सतत लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.

संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों को दाना देकर फंसाते हैं. केजरीवाल को सिर्फ अपनी चिंता है, वह लगातार झूठ बोलते हैं. अरविंद केजरीवाल का एक ही मकसद है कि कैसे भी करके देश में उनकी और आम आदमी पार्टी की प्रधानता स्थापित हो. उन्होंने कहा, विज्ञापन करने में अरविंद केजरीवाल से आगे कोई नहीं जा सकता. एक गंभीर सा चेहरा बनाकर टीवी पर आते हैं. सुबह टीवी ऑन कीजिए, केजरीवाल नजर आएंगे. केजरीवाल पूरे दिन टीवी पर ही रहते हैं. साल 2015 एक स्कीम लेकर आए कि जो बच्चे हैं वो लोन लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं. इस साल 2021-2022 में 89 ऐसे छात्रों ने इस स्कीम के लिए आवेदन किया. इनमें से केवल 2 छात्रों को इस स्कीम का लाभ मिला. अब 10 लाख रुपए का लोन देकर 19 करोड़ 50 लाख रुपए का विज्ञापन किया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.