कार दुर्घटना में साउथ अफ्रीकी अंपायर रूडी कर्स्टजन का निधन, युवराज और वकार यूनिस समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अगस्त। साउथ अफ्रीका के अंपायर रूडी कर्स्टन का मंगलवार को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि रूडी गोल्फ खेलने गए थे और केप टाउन से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जिस कार में वह सवार थे वह सामने से आते हुए किसी दूसरे वाहन से टकरा गई, जिसमें रूडी समेत तीन अन्य लोगों की भी जान चली गई.
Tragic news of the sudden passing away of Rudi Koertzen. He was a gifted individual and one of the finest umpires the game has witnessed, known for his sharp decision making abilities.
My deepest condolences to his family and well wishers 🙏🏻 #RudiKoertzen pic.twitter.com/9mV1V09F7a
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 9, 2022
कर्टजन के परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे रह गए हैं। कर्टजन को दुनिया के सबसे भरोसेमंद अंपायरों में गिना जाता है। रूडी दुनिया के लोकप्रिय अंपायरों में शुमार थे. उन्होंने कुल 332 इंटरनेशनल मैचों में मैदानी अंपायरिंग की थी. वह कई सालों तक आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे. रूडी की मौत की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम रूडी की मौत पर शोक के लिए अब अपने अगले इंटरनेशनल मैच में अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी. साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेल रही है.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकास यूनिस सहित कई क्रिकेटरों ने कर्टजन को अपनी श्रद्धांजलि दी है।