समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अगस्त। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज कांग्रेस नेता सड़कों पर है. कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता आज देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम सांसद भी हिस्सा ले रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी संसद भवन में पार्टी के प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उनके साथ ही कई नेतागण भी प्रदर्शन में शामिल रहे.
विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है जो भी सच बोलेगा उसे जेल भेज दिया जाएगा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. लोगों के हाथों में मोदी डाउन की तख्तियां थीं.
तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मोदी डाउनमोदी डाउन के नारे लगाए.
कांग्रेस नेताओं ने सब्जियों की टोकरी, सब्जियों के ठेले और एलपीजी सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगहजगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
कांग्रेस नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रखे थे. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने काला कुर्ता काली पगड़ी पहनी.
कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे थे जिसके बाद कई नेताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है.