समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31जुलाई। कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला. जेरेमी लालरिनुंगा ने अपने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स के सीजन में 67 किलो भार वर्ग में कुल 300 किलो वजन उठाकर इतिहास रच दिया. मीराबाई चानू के बाद बर्मिंघम में भारत को दूसरा गोल्ड प्राप्त हुआ. जेरेमी लालरिनुंगा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से ऐपाव लोने से सात किलो अधिक भार उठाने में सफल रहे. लोने ने 293 किलोवजन उठाया. जेरेमी अपने असफल आखिरी प्रयास के दौरान चोटिल जरूर हो गए थे लेकिन एक प्रयास पहले ही वो अपने लिए गोल्ड पक्का कर चुके थे. ब्रॉन्स मेडलिस्ट नाइजीरिया के एडीडिओंग उमोफिया 290 किलोग्राम भार उठाया.
जेरेमी लालरिनुंगा के गोल्ड के साथ ही भारत के नाम कुल पांच मेडल हो गए हैं, जिसमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्स मेडल शामिल है. जेरेमी अपने क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में 160 किलो वजन उठाकर कुल 300 के आंकड़े को छू चुके थे. इसके बावजूद वो आखिरी प्रास के दौरान 165 किलो के लिए गए. वो कंधों तक वेट उठा चुके थे लेकिन अंतिम वक्त पर डगमगा गए. इस दौरान उन्होंने खुद को भी चोट पहुंचा ली. इसके बाद कोचिंग स्टाफ के सदस्य ही उन्हें बाहर लेकर गए.
जेरेमी लालरिनुंगा ने इससे पहले स्नेच राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 136 किलो वजन उठा लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 140 किलो वजन उठाने का प्रयास किया, जिसमें वो सफल रहे. यह इस खेल का नया रिकॉर्ड भी था. इसके बाद आखिरी प्रयास वो 143 किलो उठाने के लिए गए लेकिन विफल रहे.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों की 72 टीमें भाग ले रही हैं. इस दौरान यह टीमें 19 अलग-अलग तरह के खेलों में मेडल के लिए भिड़ रही हैं. इस बार इन 72 देशों के खिलाड़ी 1800 से ज्यादा मेडल के लिए बर्मिंघम में जुटे हैं. महिला टी20 क्रिकेट, 3X3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हील चेयर बास्केटबॉल के रूप में यहां तीन नए खेलों को जगह दी गई है. इस बार किस टीम को कितने मेडल मिले और भारत मेडल टैली में किस नंबर पर है जानने के लिए नीचे टेबल को देखें.
Commonwealth Games 2022 Medals Tally (Birmingham 2022)
रैंक देश गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल ब्रॉन्ज मेडल कुल मेडल
6 भारत 2 2 1 5
1 ऑस्ट्रेलिया 13 8 11 32
2 न्यूजीलैंड 7 4 2 13
3 इंग्लैंड 6 13 4 23
4 कनाडा 3 3 5 11
5 स्कॉटलैंड 2 4 6 12