समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 30जुलाई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की एक्ट्रेस केतकी दवे के पति व एक्टर रसिक दवे का निधन हो गया है. 29 जुलाई 2022 की रात को 65 साल की उम्र में रसिक ने आखिरी सांस ली. वह पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. किडनी लगातार खराब होती रही और पिछला एक महीना बेहद दर्दनाक रहा था. रसिक के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 65 वर्षीय रसिक दवे का किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया. बता दें कि रसिक काफी लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे, पिछले दो साल से वह डायलिसिस पर थे. करीब एक महीने से उनकी तबियत काफी खराब थी, जिसके बाद 29 जुलाई की रात एक्टर ने अंतिम सांस ली. रसिक ने कई गुजराती नाटकों-फिल्मों और कई टीवी सीरियलों काम किया है. वहीं, उनकी पत्नी केतकी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित कई टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में काम चुकी है.
रसिक दवे ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की और गुजराती और हिंदी दोनों माध्यमों में काम किया. केतकी और रसिक ने 2006 में ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था.