समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जुलाई। मिस यूनिवर्स और फिल्म एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों दिल्ली की बारिश का भरपूर मजा ले रही हैं। अपनी लाजवाब अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वालीं लारा, पिछले लंबे समय से फ़िल्मी दुनिया से गायब हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है और अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। लारा ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और इसका कैप्शन दिया है, “दिल्ली की बारिश“। इस तस्वीर में लारा डिजाइनर ब्लैक ऑउटफिट में बेहद प्यारी लग रही है। उनकी यह फोटो देखकर आप जरूर उनकी तारीफ करना चाहेंगे क्योंकि इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती पहले की तरह ही लाजवाब है।
फिल्मों से अपनी दूरी को लेकर लारा ने कहा था कि उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूर होने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी कुछ असल भूमिकाओं में ‘कमी’ हो रही है, जिसके लिए उन्हें कभी हीरो की ‘प्रेमिका या पत्नी’ बनना पड़ता है। साल 2003 में अपनी पहली फिल्म ‘अंदाज’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन लारा ने साल 2015 के बाद फिल्मों में काम करना कम कर दिया था इसका कारण उनकी बेटी सायरा को समय देना भी हो सकता है।