सेना को मिले एडवांस रेस्क्यू सिस्टम, बर्फीले पहाड़ों पर हिमस्खलन में बचाएंगे सैनिकों की जान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। भारतीय सेना के जवानों को अब बर्फीली पहाड़ियों पर गश्त या ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन में जान नहीं गंवानी पड़ेगी. सेना ने विदेश से 20 अत्याधुनिक एवलॉन्च रेस्क्यू सिस्टम खरीदे हैं, जो बर्फ के नीचे दबे सैनिकों का जल्दी से पता लगाने में सक्षम हैं. पहली बार सेना को इस तरह के एडवांस सिस्टम मिले हैं. जानकारी के मुताबिक इन उपकरणों को सेना की उत्तरी कमान के अलग-अलग सेक्टर स्टोर में भेजा जाएगा. सेना ने ये हिमस्खलन बचाव प्रणालियां स्वीडन की कंपनी से खरीदी हैं. दो साल पहले इनका ऑर्डर दिया गया था.

अभी तक गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में ही सीमित संख्या में हिमस्खलन बचाव प्रणालियां थीं. यहां पहाड़ और सर्दियों में जंग की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. यहां के सिस्टम भी पिछले साल खरीदे गए थे. सूत्रों के अनुसार सेना अभी तक हिमस्खलन में सैनिकों को ढूंढने के लिए बेसिक डिटेक्टर और जमीन के अंदर खोज करने वाले रडार से ही कम चला रही थी. पिछले कुछ वर्षों में सियाचिन ग्लेशियर, कश्मीर और पूर्वोत्तर के बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में हुए हिमस्खलन में बड़ी संख्या में सैनिकों के शहीद होने के बाद अत्याधुनिक रेस्क्यू सिस्टम की जरूरत महसूस की जा रही थी।।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.