हिमाचल प्रदेश: किन्नौर जिले के शलखर में आज सुबह फटा बादल, कई घर तबाह, बह गईं गाड़ियां

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
किन्नौर, 19जुलाई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के हनरंग उप-तहसील के शालखर गांव में आज सुबह बादल फटा। जिसके बाद पानी की छोटी नहरों में तेज बहाव आ गया और कुछ वाहन पानी के तेज बहाव के साथ बह गए हैं। इसके साथ ही कई घर भी इस बहाव में तबाह हो गए।

यह बादल फटने की ऐसी पहली घटना नही इसके पहले हाल हीं में अमरनाथ में बादल फटने की घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी। अमरनाथ की गुफा के पास अचानक बादल फटने के बाद आई बाढ़ में कई लोग बह गए थे। एनडीआरएफ की टीमों ने बाढ़ में बहे लोगों को बचाया था और कई फंसे लोगों के शव को निकाला था। इस अचानक से आई प्राकृतिकआपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। फर्क बस इतना होता है कि ये घटनाएं से कभी ज्यादा नुकसान तो कभी तबाही मचाकर चली जाती हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.