समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई। सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेश्नशिप की खबरें फिलहाल जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दोनों के रिश्तों को लेकर हाल ही में राजीव सेन ने इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए था कि उन्हें इसके बारे कोई जानकारी नही है. वहीं जब उनके पिता से इसके बारे में पूछा गया तो उनका भी ऐसा ही कुछ कहना था. ऐसे में परिवार की बातों से यही जाहिर हो रहा कि ललित और सुष्मिता के रिश्ते की जानकारी किसी को नहीं थी. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी सुष्मिता ने अपने भाई राजीव को अनफॉलो कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसका कारण उनके और चारु असोपा के टूटते रिश्ते की वजह से हुआ है, क्योंकि सुष्मिता अपनी भाभी को फॉलो कर रही हैं.
सुष्मिता सेन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुल 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि 14 ऐसे लोग हैं, जिन्हें सुष्मिता खुद फॉलो करती हैं. इस 14 लोगों में उनके भाई राजीव सेन का नाम शामिल नहीं है. बता दें कि भाई राजीव ने भी सुष्मिता को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. दूसरी ओर सुष्मिता सेन ने राजीव से अलग हो रही उनकी पत्नि और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा को फॉलो कर रखा है. इतना ही नहीं अपने लव पार्टनर और बिजनेस मैन ललित मोदी को भी सुष्मिता सेन फॉलो करती हैं. बता दें कि चारु असोपा से तलाक की खबरों से पहले सुष्मिता सेन अपने भाई राजीव को फॉलो किया करती थीं.
वहीं बहन के रिश्ते पर राजीव सेन ने कहा था कि, ‘मुझे बहन के डेटिंग की खबरों के जानकर शॉक लगा है. मुझे भी इसके बारे में पता नहीं था. मैं इसके बारे में अपनी बहन से बात करूंगा, इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा.’ वहीं सुष्मिता सेन की बात करें तो, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपने रिलेशनशिप पर चु्प्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों संग फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है, कोई रिंग नहीं है बस अपार प्यार है.’
