कांवड़ यात्रा के कारण दिल्ली-NCR में कुछ रूट रहेंगे डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें यह नियम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जुलाई। सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट किए जाएंगे. हम आपको आज पूर्वी दिल्ली से लेकर शाहदरा, उत्तर पूर्वी दिल्ली और यूपी के गाजियाबाद से संबंधित रूट के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से रूट कांवड़ यात्रा के दौरान डायवर्ट रहेंगे. दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर कई जगहों पर रूट डायवर्ट रहेगा. आज आधी रात से रूट डायवर्ट प्रभावी हो जाएगा. सबसे पहले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट प्रभावी होगा.

अगर गाजियाबाद के मोहन नगर से ट्रैफिक दिल्ली की तरफ आ रहा है तो उसे वजीराबाद रोड और अप्सरा बॉर्डर की तरफ से शाहदरा जाने की इजाजत नहीं होगी. उसे एनएच-24 पर डाइवर्ट किया जाएगा. लोनी से शाहदरा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बाहरी रिंग रोड से वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया गया है.
इसके अलावा सोनिया विहार और वजीराबाद पुस्ता रोड जैसे अंदरूनी इलाकों से आने वाले भारी वाहनों को भी एनएच24 लेने के लिए आउटर रिंग रोड पर डायवर्ट किया गया है. भोपुरा बॉर्डर और वजीराबाद रोड से आने वाले वाहनों को गोकुलपुरी टी-प्वाइंट (T-Point) रोड से होते हुए आईएसबीटी ब्रिज की तरफ भेजा जाएगा.

अगर आप भोपुरा बॉर्डर, वजीराबाद रोड से हरियाणा की तरफ जाना चाहते हैं तो एनएच-1 और सिंघु बॉर्डर या मधुबन चौक पीरागढ़ी से होते हुए हरियाणा के लिए टिकरी बॉर्डर से बाहर की तरफ जाने की इजाजत होगी. इसी तरह बाहरी रिंग रोड पर जीटी करनाल रोड से सिटी बसों को छोड़कर बाकी सभी भारी वाहनों को एनएच 24 पर डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा आनंद विहार महाराजपुर बॉर्डर से जो ट्रैफिक आएगा उसे एनएच-24, रिंग रोड, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड होते हुए हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से बाहर जाने की इजाजत होगी.

वहीं, डीएनडी फ्लाईवे से गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद होते हुए ओखला बैराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा. चिल्ला बॉर्डर से गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना होगा.

यातायात के लिए ये कट बंद रहेंगे
डीएनडी से चिल्ला बॉर्डर
सेक्टर-14ए बैरक कट
सेक्टर-59 कट
सेक्टर-62
इंदिरापुरम की ओर जा रहा कट
छजारीसी कट
बहलोलपुर कट और यू-टर्न

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.