शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में 5 रुपये सस्ता किया पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी हुई कटौती

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 15जुलाई। महाराष्ट्र की नवनियुक्त एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती का बड़ा फैसला लिया. महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीतम में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने का निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है.

कटौती के बाद मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 111.35 से घटकर 106.35 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि, डीजल की कीमत 97.28 से घटकर 94.28 रुपये हो जाएगी. इसके साथ-साथ कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिये गए हैं.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे सभी लोग जो 1975 के इमरजेंसी के दौरान जेल गए थे, उन्हें महाराष्ट्र सरकार पेंशन देगी. फडणवीस ने कहा कि यह फैसला 2018 में लिया गया था, लेकिन पिछली सरकार ने इसे बंद कर दिया था.

मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और भाजपा की सरकार ने यह फैसला लोगों के कल्याण की खातिर लिया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.