मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14जुलाई। आर्थिक संकट की वजह से श्रीलंका के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश में इमरजेंसी लगा दी गई है लेकिन विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इस्तीफा दिए बगैर परिवार और बॉडीगार्ड समेत मालदीव भाग गए. इसके बाद वहां से वह सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मालदीव सरकार के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में सवार हुए हैं, जो उन्हें सिंगापुर और फिर सऊदी अरब के जेद्दा ले जाएगा. इन सबके बीच प्रदर्शनकारियों ने अब प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाने की मांग तेज कर दी है. स्पीकर ने बुधवार को रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यकारी राष्ट्रपति भी नियुक्त किया था. श्रीलंका में जारी इमरजेंसी के बीच बुधवार शाम को सर्वदलीय बैठक हुई. विपक्षी दल के नेता चाहते हैं कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के त्यागपत्र के आधिकारिक ऐलान से पहले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे पद छोड़ दें. विपक्षी नेता चाहते हैं कि संसद स्पीकर कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.