समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 जुलाई। किंग कोबरा ऐसा जानवर है कि नाम सुनते ही लोगों की बोलती बन्द हो जाती है। क्योंकि यह सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। लेकिन कभी आपने देखा है कि कोबरा लोगों की मदद का मोहताज हो…जी हां एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला ओडिशा के भद्रक में….सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोबरा के रेस्क्यू किया गया है, कोबरा काफी प्यासा भी था जिसे स्नेक कैचर ने बोतल से पानी पिलाया तो कोबरें ने गट- गट कर सारा पानी पी लिया।
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्नैक कैचर को कोबरा के पास लेकर जाते हैं। बंदा अपने सांप पकड़ने वाले उपकरण की मदद से कोबरा को जाल से बाहर निकलाता है। इसके बाद वो उसे बोतल से पानी पीलाता है। क्योंकि सांप इतने दिनों से जाल में फंसा था और प्यासा था। ऐसे में जैसे ही शख्स बोतल से उसके मुंह पर पानी गिराता है, तो वह गट गट करके सारा पानी पी जाता है। इसके बाद शख्स उसे जाल से आजाद कर एक थैले में डाल लेता है, और एक सुरक्षित जगह पर छोड़ देता है।
इस वीडियो Mirza md arif नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया था। उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह क्लिप ओडिशा के भद्रक शहर का है, जहां 6 दिनों से एक जहरीला कोबरा जाल में फंसा था। हालांकि, जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी तो वह मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित जाल से बाहर निकाल लिया। साथ ही, उसे पानी भी पिलाया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। यूट्यूब पर इस क्लिप को 72 लाख से ज्यादा व्यूज, 42 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। अधिकतर लोग स्नैक कैचर की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि शख्स ने बड़ी समझदारी से काम लिया। वह समझते थे कि सांप इतने दिनों से प्यासा है। इसलिए सबसे पहले उसे पानी पिलाया और फिर जाल से बाहर निकाल कर आजाद छोड़ दिया।
यहां देखें पूरा वीडियो…