नानी नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में बेदह प्यारी दिखी करिश्मा की लाडली, समायरा के आगे करीना और रिद्धिमा भी हुई फेल
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 11जुलाई। नीतू कपूर ने इस बार अपना जन्मदिन लंदन में सेलिब्रेट किया। लंदन में उनका पूरा कपूर परिवार उनके साथ मौजूद रहा। नीतू का बर्थडे मनाने के लिए उनके साथ बेटी रिद्धिमा कपूर, बहन करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी अपनी फैमिली के साथ पहुंची थीं। इस दौरान कपूर परिवार की हर अदाकारा अपने अपने अंदाज में नजर आई लेकिन पार्टी में अगर किसी ने अपना ध्यान अपनी ओर खिचा तो वो थी करिश्मा की लाडली समायरा… समायरा ने क्रॉप टॉप पहना था और एक टीनऐज वाला फील दे रही थीं।
नीतू कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं। इसके अलावा परिवार के कई सदस्यों ने इस बर्थडे बैश और आउटिंग के फोटोज साझा किए हैं, जिसमें पूरी फैमिली बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। करिश्मा जहां कैजुअल लुक में नजर आ रही थीं, तो वहीं करीना कपूर ढीले कपड़ों में कम्फर्ट का एहसास दिला रही थीं। वहीं नीतू भी काफी कूल लुक में दिख रही थीं। इस तस्वीर में तैमूर भी बहुत ही स्टाइलिश लग रहे थे।
समायरा ने ब्लैक कलर की स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहन रखा था जिसमें वह प्यारी लग रही थी। समायरा ने इस फिटेड टॉप के साथ ब्लू बैगी जींस और वाइट स्नीकर्स के साथ अपना लुक राउंड-ऑफ किया था। वहीं गले में एक प्यारी पेंडेंट चेन और ब्लैक ब्रेसलेट्स कैरी किए थे। करिश्मा की बेटी का लुक सिंपल होने के बावजूद सबसे हटकर लग रहा था।
View this post on Instagram