समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जुलाई। जिहादी ताकतों को जवाब देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने पहल की है। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या के बाद लगातार अन्य राज्यों में मिल रही धमकियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बचाव के लिए सामने आया है। आज विश्व हिंदू परिषद ने अपने ट्विटर हैंडल से करीब 20 राज्यों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जिहादी ताकतों द्वारा खतरे में या पीड़ित हिंदू हमारे बजरंग दल हेल्पलाइन नंबर या उनके संबंधित क्षेत्रों से संपर्क कर सकते हैं।
Hindus under threat or victimized by jihadist forces may approach our Bajrang dal Helpline numbers or their respective areas..
Numbers for rest of the states will be released soon ..
बजरंग दल हेल्पलाइन: pic.twitter.com/lFOPDPGnX4— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) July 8, 2022
ट्वीट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर लद्दाख, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश में बजरंग दल के प्रभारियों ने हेल्प नंबर जारी किए हैं।
हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपील की है कि हिंदू समाज के लोगों को जब भी धमकी मिलें, तो वह तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, विहिप की युवा शाखा बजरंग दल के कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।