नूपुर शर्मा को लेकर विवादित बयान देने वाला हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 6जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान और पैसे देने की बात कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस ने बीती रात सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि अजमेर पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में सलमान चिश्ती नूपुर शर्मा को गोली मारने व जान से मारने की बात कर रहा है. इसके साथ-साथ वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि जो भी शख्स नूपुर शर्मा को जान से खत्म करेगा उसे वह बतौर इनाम में पैसे और अपना मकान देगा. उसने वीडियो में कहा, ‘आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा. यह मैं अजमेर राजस्थान से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार से है.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.