दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक ने ली शपथ व गोपनियता की शपथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। राजेंद्र नगर के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को यहां दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन पद की शपथ ली।
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पाठक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेश भाटिया को हराकर जीत हासिल की।
शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें बधाई दी। गोयल ने विधानसभा की कार्यवाही देखने आए पाठक के समर्थकों का भी स्वागत किया। उन्होंने समर्थकों से मर्यादा बनाए रखने और विधानसभा में ताली बजाने या नारेबाजी नहीं करने को कहा क्योंकि इससे कार्यवाही बाधित होगी।

हाल में राज्यसभा के लिए चुने जाने पर आप नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव कराया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.