समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4 जुलाई। बॉलीवुड की दो पॉपुलर अभिनेत्रियों में सोशल वॉर छिड़ गई है. इंस्टाग्राम पर भूमि पेडनेकर की सुपरहॉट फोटो देख हुमा कुरैशी ने उन्हें ‘कॉपी कैट’ तक कह दिया. इस बात से खफा भूमि पेडनेकर के फैंस ने हुमा की जमकर क्लास लगाई है. भूमि ने अपने हालिया फोटोशूट से कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वो ऑरेंज बिकिनी टॉप, मैचिंग पैंट और प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां भूमि की तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुरैशी ने उन पर पोज कॉपी करने का आरोप लगा दिया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
पोस्ट की गई पहली फोटो में भूमि पेडनेकर ने अपना चेहरा दूसरी साइड घुमाया और अपनी आंखें बंद कर मुस्कुरा रही हैं. वो सिर के साइड में हाथ रखकर पोज देती नजर आ रही थीं. दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस को अपना चेहरा ढंकते हुए और आंखें बंद करके मुस्कुराते हुए देखा गया. दो तस्वीरों में भूमि ने अलग-अलग पोज दिए. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बर्थडे मंथ.’ भूमि के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक, जमकर कमेंट कर रहे हैं.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर ने कमेंट में लिखा, ‘माई लॉबस्टर.’ वहीं, हुमा ने कमेंट में लिखा, ‘कॉपी कैट.’ इसके साथ उन्होंने एक फनी इमोजी भी शेयर की. इसके जवाब में भूमि ने रेड हार्ट और केकड़े का इमोजी शेयर किया. हालांकि ये एक हेल्दी फाइट थी, हुमा और भूमि एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं. दरअसल, हुमा ने भी हाल ही में भूमि जैसा पोज देते हुए एक फोटोशूट करवाया था. भूमि को भी उसी पोज में देखकर हुमा ने सबके सामने उनकी टांग खिंचाई कर दी.
