पटना: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प, सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
समग्र समाचार सेवा
पटना, 3जुलाई। पटना जिले के राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुस्साए लोगों ने कई जेसीबी के शीशों को तोड़ दिया. पथराव में एसपी सिटी (सेट्रल) अंबरीश राहुल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिसकर्मियों के सिर पर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर रुप से चोटें नहीं आयी हैं
अतिक्रमण का विरोध करने वालों और पुलिस के बीच पथराव का एक वीडियो में सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पथराव करते दिख रही है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लोगों ने टायर चलाकर अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि नेपाली नगर में कई मकान अवैध तरीके से बनाए गए हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान में बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.