यहां जानें दिल्ली-एनसीआर-पंजाब-यूपी और राजस्थान में कब बरसेंगे बादल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जून। देशभर के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के क्षेत्रों में मानसून का इंतजार काफी लंबा हो चला है. मानसून आमतौर पर 27 जून तक इन क्षेत्रों में पहुंच चुका होता है, मगर 29 जून तक यहां बारिश नहीं हुई. मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने इसकी वजह बताई है. एजेंसी ने बताया कि पिछले कई दिनों से पश्चिमी दिशाओं से आने वाली हवाएं मानसून को रोके हुए थीं. जिससे मानसून पूर्वी बिहार के आसपास है, जहां जबरदस्त बारिश देखने को मिली.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून अगले कुछ समय में आगे बढ़ेगा और पूर्वी-दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दस्तक देगा. इसमें प्रयागराज, वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा 29 तारीख की शाम से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में बारिश होने की पूरी संभावना है. बताया गया कि तीस जून से दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. इन क्षेत्रों में एक जुलाई अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
इसी तरह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 30 जून को राजस्थान के कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. अगले कुछ समय में गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर, महसाणा और पाटण में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में तीन जून को अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इसी तरह अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय में अच्छी बारिश देखने को मिली है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में अच्छी बारिश हुई है. बिहार, झारखंड, ओडिया में हल्की बारिश की गतिविधियां हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.