समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 23जून। प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में जाकर बस गई हों लेकिन वो हर पल अपने देश को याद करती हैं और साथ ही वहां रहकर भी अपने देश के साथ जुड़ी रहती हैं. प्रियंका होली,दिवाली जैसे त्योहार अपने पति निक के साथ मिलकर मनाती हैं और इसकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने पिछले साल ही न्यूयॉर्क में ‘सोना’ नामक रेस्टोरेंट खोला है. अब इसी ब्रांड को आगे बढ़ाते हुए ‘सोना होम’ नामक नया वेंचर होमवेयर लाइन शुरू किया है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए वेंचर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाते हुए इमोशनल हो गईं.
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में इमोशनल होते हुए लिखा है, “लॉन्च का दिन आ गया है. मुझे आप सभी को सोना होम से इंट्रोड्यूस कराने से ज्यादा गर्व किसी और बात में महसूस नहीं हो सकता. भारत से आना और अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरा सफ़र मुझे एक ऐसी जगह ले गई. जहां मुझे दूसरा परिवार और दोस्त मिले. मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें भारत का हिस्सा शामिल जरूर होता है और वास्तव में यह उसी विचार का विस्तार है.
प्रियंका ने इसकी अगली पोस्ट में अपनने प्रोडक्ट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, “सोना होम के साथ हमने जो बनाया, उस पर मुझे गर्व है. जीवंत डिजाइन, टाइमलेस रिफाइनमेंट, और जॉयफुल डिटेल, जो मेरे खूबसूरत भारत की ओर इशारा करती करते हैं. हमें उम्मीद है कि सोना होम आपको आधुनिक घर के लिए तैयार किए गए इन असाधारण टुकड़ों के साथ एक सुंदर बीते युग में ले जाएगा.पूरा संग्रह अब खरीदारी के लिए उपलब्ध है’.
View this post on Instagram