समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 16 जून । WhatsApp यूजर्स लंबे समय से एक बेहद ही खास फीचर का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह इंतजार अब खत्म हो गया है. बता दें कि मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि इस फीचर (Whatsapp Data Transfer) के लिए यूजर्स ने सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट की थी. आपको (Android to iOS Data Transfer) यह जानकर खुशी होगी कि अब आप एंड्राइड फोन से आईफोन में आसानी से डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे. क्योंकि कंपनी ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर नया फीचर रोलआउट कर दिया है.
WhatsApp का नया फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट की सभी जानकारी के साथ ही प्रोफाइल फोटो, चैट्स, ग्रुप चैट्स, चैट हिस्ट्री और मीडिया को चुटकियों में आईफोन पर ट्रांसफर कर देगा. बता दें कि फिलहाल इस फीचर को बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है. लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है.
WABetaInfo ने अपने ट्विटर पोस्ट में WhatsApp के नए फीचर का खुलासा किया है. जहां जानकारी दी गई है कि मार्क जुकरबर्ग ने एंड्राइड से आईओएस में डाटा ट्रांसफर के लिए फीचर को रोलआउट कर दिया है. मार्क जुकरबर्ग ने यह भी खुलासा किया है कि यह अब तक सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट किए जाने वाला फीचर है.
अगर आप भी इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपके पास एंड्राइड 5 या उससे अधिक को ओएस वर्जन होना चाहिए. इसके अलावा यह फीचर iOS 15.5 या उसके बाद के वर्जन को ही सपोर्ट करेगा. डाटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्राइड फोन में व्हाट्सऐप वर्जन 2.22.7.74 या इससे ऊपर वाला वर्जन होना जरूरी है.
बता दें कि WhatsApp पर एंड्राइड से आईओएस में डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको केबल की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह वायरलेस प्रोसेस है और इसके लिए डिवाइस में केवल वाईफाई कनेक्शन होना चाहिए.
ऐसे करें एंड्राइड से आईओएस में डाटा ट्रांसफर
इसके लिए अपने एंड्राइड फोन में Move to iOS ऐप ओपन और वहां स्क्रीन पर बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
स्टेप्स पूरे होने के बाद आईफोन की स्क्रीन पर एक कोड शो होगा, उस कोड को एंड्राइड फोन में एंटर करें.
फिर कंटीन्यू का बटन प्रेस करें और सामने आ रहे स्टेप्स को फॉलो करते जाएं.
इसके बाद ट्रांसफर डाटा स्क्रीन में व्हाट्सऐप को सिलेक्ट करें और नेक्स्ट पर टैप करें.
फिर Move to iOS ऐप में आएं और ट्रांसफर के लिए कंटीन्यू बटन प्रेस करें. डाटा ट्रांसफर होने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज शो होगा.