नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी किए नगर निगम के 15 महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम, यहां देखें लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10जून। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम के 15 महापौर पद के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के बाद नगर निगम के 16 सीटों में से 15 महापौर पद के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया गया. सिर्फ रतलाम के उम्मीदवार का नाम फाइनल होना बाकी है, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी अभी भी अपने पूरे उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई. इस बैठक में विभिन्न स्थानों से फीडबैक के बाद महापौर के उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया. इस बैठक में कमल नाथ ने संगठन की मजबूती की बात की.रतलाम को छोड़कर सभी नगर निगमों के लिए के लिए महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया.

भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह ग्वालियर से शोभा सिकरवार,
उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि जैन,रीवा से अजय मिश्रा, मुरैना शारदा सोलंकी, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा
कटनी से श्रेया खंडेलवाल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम उईके, देवास से कविता रमेश व्यास, खंडवा से आशा मिश्रा, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल के नाम शामिल हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.