यूपी के कैबिनेट मंत्री की मीटिंग में हंगामा, जमकर चले लात-घूसे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 10जून। यूपी के कैबिनेट मंत्री की मीटिंग में हंगामा, बीजेपी पदाधिकारी को गिराकर पीटा, जमकर चले लात-घूसे; विधायक को लगी चोट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद की मीटिंग में उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी के ही दो गुट आपस में भिड़ गए. बहस से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि सर्किट हाउस के दूसरे हॉल में बीजेपी के एक पदाधिकारी को बीजेपी कार्यकर्ताओं और कुछ लोगो ने जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटा. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात-घूसे चले. दोनों पक्षों में बीच बचाव कर रहे नगर विधायक रितेश गुप्ता को भी चोट आई है. रितेश गुप्ता को हाथ में चोट लगी है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, गुरुवार रात आठ बजे योगी सरकार में पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी पिछड़ा वर्ग के सदस्य मनमोहन सैनी की किसी बात को लेकर भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से बहस करने लगे. आरोप है कि सैनी बार-बार उंगली दिखा कर नगर विधायक को डांटने और फटकारने लगे तो रितेश गुप्ता भी गुस्से में उठ खड़े हुए. दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी. ये सब कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के सामने हुआ.
देखते ही देखते दोनो पक्ष के लोग वहां से दूसरे हॉल में चले गए. इस बीच दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया. लेकिन कुछ देर बाद मनमोहन सैनी अचानक से नीचे उतरकर अंदर हॉल में जाने की कोशिश करने लगे, जहां पर मौजूद भीड़ ने मनमोहन सैनी को जमीन पर गिरा कर मारना पीटना शुरू कर दिया और कुर्सियों व लात-घूसों से जमकर पिटाई कर डाली. बताया जाता है कि पिटाई करने वाले विधायक के समर्थक हैं.

इस घटना पर डीएम और एसएसपी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं. जबकि मार खाने वाले भाजपा नेता ने अपनी जान का खतरा बताया है और कहा है कि अज्ञात भीड़ ने उनके साथ मारपीट की है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.