राज्यसभा को लेकर बीजेपी ने खेला दलित कार्ड, सुमित्रा वाल्मीकि को बनाया दूसरा उम्मीदवार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 31मई। बीजेपी से राज्यसभा टिकट पर सस्पेंस खत्म हो चुका है। राज्यसभा को लेकर बीजेपी ने खेला दलित कार्ड और अनुसूचित जाति वर्ग की सुमित्रा वाल्मीकि को राज्यसभा का दूसरा उम्मीदवार घोषित किया है। सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर से 3 बार पार्षद रह चुकी है।
इससे बीजेपी के आधी आबादी के साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के साथ ही पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव को टॉरगेट किया है। यहां खास बात यह है कि बीजेपी ने दोनों ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनके नाम की कोई चर्चा नहीं थी। ऐसे में बीजेपी ने बड़े बड़े नामों की चर्चा के बीच पार्टी संदेश दिया है कि पार्टी में साधारण कार्यकर्ता भी आगे बढ़ सकता है।

राज्यसभा चुनाव के लिए आज 31 मई को नामांकन की आखरी तारीख है। कविता पाटीदार मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में नामांकन भरने का पहले ही ऐलान हो चुका है। अब उनके साथ सुमित्रा वाल्मीकि के भी अपना नाामांकन दाखिल करने की संभावना है। बता दें, प्रदेश की तीन सीटें 29 जून को खाली हो रही है। इसमें 1 कांग्रेस और बीजेपी की है। कांग्रेस ने विवेक तन्खा को दोबारा राज्यसभा भेजने उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को तन्खा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में अपना नामांकन भी भर दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.