समग्र समाचार सेवा
बरेली, 31मई। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक एंबुलेंस और DCM में हुई भीषण टक्कर के बाद सात लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सभी मृतक एंबुलेंस में सवार थे। सभी परिजन एक मरीज का इलाज कराने के लिए बीसलपुर से दिल्ली की तरफ आ रहे थे, यह हादसा फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। सभी शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।