समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 89वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत का होगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। पिछले कुछ ही दिनों में 14 नए यूनिकॉर्न बने हैं। भारत का स्टार्टअप तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का स्टार्टअप नई उड़ान भरेगा। आने वाला समय भारत का होगा. ये यूनिकॉर्न कई दिशाओं में काम कर रहे हैं। यूनिकॉर्न के मामले में कई देश भारत से पीछे हैं।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारे देश में इस बार ‘अमृत महोत्सव’ को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन होगा। इस अवसर पर कई संगठन और देशवासी ने अपने-अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र की खास जगहों पर कुछ न कुछ Innovative करने की तैयारी कर रहे हैं। अलग-अलग देशों में Indian missions वहां के local time के मुताबिक सूर्योदय के समय योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। एक देश के बाद दूसरे देश से कार्यक्रम शुरू होगा। पूरब से पश्चिम तक निरंतर यात्रा चलती रहेगी, फिर ऐसे ही, ये, आगे बढ़ता रहेगा।
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मैंने देखा है केदारनाथ में तीर्थयात्री कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाए गए कूड़े से दुखी हैं। कुछ तीर्थयात्री भी हैं जो अपनी यात्रा के दौरान अपने प्रवास के आस-पास के क्षेत्रों की सफाई कर रहे हैं।
PM मोदी ने कहा कि देवर गांव की चंपा देवी पिछले 3 साल अपने गांव की महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन सीखा रही हैं, उन्होंने कई पेड़ भी लगाए हैं और अपनी मेहनत से एक हरा भरा वन तैयार कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अलग-अलग भाषाएं, बोलियां हैं। हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो हमारे देश में इस भाषा विविधता को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, पश्चिम बंगाल के श्रीपति टुडू ने संथाली समुदाय के लिए भारत के संविधान का ओल चिकी लिपि में अनुवाद किया है।
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की इस सफलता के पीछे, देश की युवा-शक्ति, देश का टेलेंट और सरकार, सभी मिलकर के प्रयास कर रहे हैं, हर किसी का योगदान है, लेकिन, इसमें एक और बात महत्वपूर्ण है, वो है, Start-Up World में right mentoring, यानी, सही मार्गदर्शन। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में कई सारी भाषा, लिपियां और बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति ये हमारी पहचान है।