समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 27मई। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शुक्रवार को प्रख्यात निबंधकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल उइके ने कहा, “छत्तीसगढ़ के सपूत, जाने-माने निबंधकार, महान साहित्यकार, छत्तीसगढ़ के गौरव पद्मलाल पुन्नालाल बख्शी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
हिंदी लेखक और निबंधकार डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, जिन्हें ‘मास्टरजी’ के नाम से जाना जाता है, का जन्म 27 मई 1894 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुआ था।