समग्र समाचार सेवा
कुपवाड़ा, 26मई। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों ढेर हो गए। मारे गए तीनों आंतकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जाते हैं। कश्मीर आईजीपी ने बताया कि आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक चीजों बरामद की गई हैं।
Based on a specific input over infiltration attempt of terrorists in village Jumagund, Kupwara, an encounter is underway there. More details to follow: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) May 26, 2022
[10:00 am, 26/05/2022]