समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26मई। उत्तर और पश्चिम भारत में रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अगले 5 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अगले 4-5 दिनों तक बारिश के बढ़ने की संभावना है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में गर्मी बढ़ने की संभावना नहीं है क्योंकि यहां बह रही हवाएं पूर्वी हवाएं हैं जो बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही हैं.
उत्तराखंड और कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश की संभावना है. वहीं दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में किसी प्रकार का मौसमी सिस्टम नहीं है. गुजरात में भी गर्मी बढ़ने की संभावना नहीं है. हालांकि राजस्थान के कुछ स्थानों पर गर्मी बनी रह सकती है. बता दें कि जोधपुर और जैसलमेर के आसपास तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहेंगे.
स्काईमेट वेदर की मानें तो आगामी 24 घंटे के दौरान असम के पूर्वी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बिहार, सिक्किम, उप हिमालयी बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार और लक्ष्यद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगान में हल्की बारिश की संभावना है.
बिहार के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इस दौरान यहां तापमान में गिरावट दर्ज की जाएघी. वहीं बादलों की आवाजाही के कारण मौसम सुहाना बना रहेगा. वहीं पिछले 24-48 घंटे के दौरान उत्तर पूर्व भारत में हो रही बारिश में भारी कमी आई है.