अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों समेत 21 की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
टेक्सास, 25मई। अमेरिका के टेक्सास में हुई गोलीबारी की एक घटना में 18 मासूमों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इस घटना में कई बच्चे घायल भी हुए हैं। गोलीबारी में तीन टीचरों की जान भी गई है। सुरक्षाकर्मियों ने 18 वर्षीय बंदूकधारी हमलावर को ढेर कर दिया है, जिसकी पहचान सल्वाडोर रामोस के रूप में हुई है।
बता दें कि मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक बंदूकधारी स्कूल में घुस गया और भीड़ की तरफ निशाना करके अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। जिस संदिग्ध की पहचान हमलावर के तौर पर हुई है, उसमें स्कूल आने से पहले अपनी दादी पर भी गोलियां चलाई थी।
घटना के बाद पूरे अमेरिका में शोक की लहर है, देश में चार दिन का शोक घोषित किया गया है।

क्वाड समिट 2022 में शामिल होकर वापिस लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है, देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.