रीवा लोकायुक्त ने जवा जनपद के सीईओ को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रीवा, 24मई। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने जवा जनपद पंचायत के भ्रष्टाचारी सीईओ को बेनकाब किया है। यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ ट्रेप किया गया है। दावा है आरोपी सीईओ मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का बिल पास करने के एवज में सरपंच में 15 हजार की रकम मांगी थी। आरोपी बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं था।

ऐसे में थक हारकर सरपंच लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा। जहां सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाई गई। ऐसे में मंगलार की सुबह जवा जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित आरोपी के शासकीय आवास से रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त टीम सीईओ को लेकर विश्राम गृह पहुंची है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.