मायावती ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बोलीं- धर्मस्‍थलों को निशाना बनाकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 18मई। ज्ञानवापी सर्वे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक नेता अपने बयान के माध्यम से विवाद का हिस्सा बनते जा रहे है। ऐसे बसपा सुप्रीमो मायावती कहां पीछे रहने वाली थी। आज मायावती का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वह भाजपा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश करने का आरोप लगा रही है। उन्‍होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि बीजेपी द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।
बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल और अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा। भाजपा को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मायावती ने कहा कि, जिस तरह से षड़यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है, तो बीजेपी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि किस चीज से हमारा देश मजबूत रहेगा. इसके साथ विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी जो एक-एक कर बदले जा रहे हैं… इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारी नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही पैदा होगी. ये सब काफी चिंतनीय है.

मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, इससे देश की आम जनता और सभी धर्मों के लोग जरूर सतर्क रहें. इससे न तो देश का भला होगा और ना ही आम जनता का इससे भला होगा. उन्होंने कहा कि, बसपा की लोगों से इस मामले में यही अपील है कि वो आपसी भाईचारा कायम रहे।
इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.