आईपीएल 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस में होगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच 19 मई को सीजन का 67वां मैच खेला जाना है, जिसमें आरसीबी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखने उतरेगी। गुजरात की टीम गुजरात 13 में से 10 मैच अपने नाम कर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं आरसीबी ने 13 में से 6 मुकाबले गंवा दिए हैं. यह टीम टॉप-4 के लिए संघर्ष कर रही है।
आईपीएल-2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आप इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। चैनल- Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Star Sports 1 Marathi, Star Sports 1 Malayalam, Suvarna Plus (कन्नड), Jalsha Movies (बंगाली), Maa Movies (तेलुगू), Star Pravah HD (मराठी), Star Gold, Star Gold HD, Vijay Super SD, Asianet Plus (केवल रविवार)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी।
Royal Challengers Bangalore Full Squad For IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, चामा वी मिलिंद, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनीश्वर गौतम.
Gujarat Titans Full Squad for IPL 2022: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुदर्शन, यश दयाल, नूर अहमद.