बिहार सरकार ने 3 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, संजय सिंह बनाए गए भोजपुर के एसपी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 17 मई। राज्य सरकार ने तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें भोजपुर के एसपी विनय तिवारी को मद्य निषेध (सीआइडी) में एसपी बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर मद्य निषेध इकाई के एसपी संजय कुमार सिंह को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
वही पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रही धुरत सायली सावलाराम को बीएमपी-5 में कमांडेंट बनाया गया है। धुरत सायली सावलाराम 2010 की आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 में समादेष्टा बनाया गया है।
2012 बैच के संजय कुमार सिंह जो वर्तमान में मद्य निषेध, अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक हैं उन्हें भोजपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है साथ ही समादेष्टा, अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस बल, आरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी का तबादला मद्यनिषेध, अपराध अनुसंधान विभाग पटना किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.