जब भगवान की मूर्ति से बहने लगी जलधारा, दर्शन करने के लिए लगा भक्तों का जमावड़ा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 16मई। मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस समय तहलका मच गया जब हनुमानताल स्थित बड़े जैन मंदिर में मुनि सुब्रत नाथ भगवान की मूर्ति के सिर से शनिवार देर रात जल धारा बहने लगी। यह खबर मिलते ही शहर भर से बड़ी सख्ंया में भक्त मंदिर पहुंच गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा मंदिर में लग गया।
मंदिर पहुंचे भक्त मूर्ति से निकल रही जलधारा को मोबाइल में कैद करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुब्रत नाथ भगवान के सिर व कान से जलधारा बह रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भगवान का अभिषेक स्वयं ही हो रहा हो। ऐसा देर रात एक बजे तक होता रहा फिर इसके बाद स्वयं बंद हो गयी। भक्त इसे चमत्कार मानते हुए आश्चर्यचकित थे।
वहीं मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए देर रात मंदिर के पट बंद करने पड़े। लगभग 1 बजे जलधारा बंद होने पर लौट गए। मंदिर पहुंचे भक्त चमत्कार मान रहे हैं। बता दें कि जलधारा निकलने वाली प्रतिमा का अभी हाल ही में हुए पंचकल्याणक महोत्सव में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसे गोलबाजार में हुए पंचकल्याणक में मुनिपुंगव सुधासागर महाराज ने प्रतिष्ठापित किया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.