जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ मुंडका अग्निकांड, उन पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- भारतीय मजदूर संघ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16मई। राजधानी दिल्ली के मुंडका में हादसे के बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घटना के कारण का भी पता चलता जा रहा है। जांच में पाया गया की लापरवाही के कारण 27 लोगों की मौत हुई जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में गुट गई है। पुलिस ने इस संबंध में जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें भी साफ तौर पर लापरवाही के बारे में बताया गया है।
13 मई को दिल्ली के मुंडका में चार मंजिला कार्यालय में भीषण आग में अब तक 31 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
भारतीय मजदूर संघ ने दिल्ली सरकार से इस मामलें के जिम्मेदार सभी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
भारतीय मजदूर संघ द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि 13 मई को मुंडका के रहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में लगी आग के कारण जिन लोगों की जान गई भारतीय मजदूर संघ उनके सभी के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त करता है तथा संघ हमेशा उनके सुख दुख में खड़ा है। संघ ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुंडका अग्निकांड में जिन लोगों की लापरवाही के कारण इतनी संख्या में बेवजह लोगों की जान गई उन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाए।
संघ नें आगे कहा कि श्रम विभाग द्वारा अगर समय पर फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया होता तो संभवत इस घटना को रोका जा सकता था। शासन प्रशासन के नितिनिर्धारक करने वालें उन सभी अधिकारी जिनके काऱण दिल्ली के कारखानों का निरीक्षण बन्द हुआ उन सभी के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज कर उचिक कार्यवाही की जानी चाहिए।
श्रम विभाग द्वारा दिल्ली के सभी कारखानों का निरीक्षण तत्काल किया जाए तथा इस प्रक्रिया को निरंतर चलाना चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटना भविष्य में फिर कभी ना हो।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.