बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले- अब यूपी का माहौल बिजनेसमैन के लिए काफी अच्छा हो गया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बाराबंकी, 9मई। भारत में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब बॉलीवुड के लोगों को भी भाने लगे है। जी हां बॉलीवुड के डांस और एक्स्प्रेशन किंग गोविंदा हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचें। यहां उन्होंने जमकर सीएम योगी की तारीफ की। गोविंदा ने यूपी में अपना दूसरा कार्यकाल चला रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से एक्टर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रविवार को एक तय कार्यक्रम में सीएम योगी की तारीफ करते हुए गोविंदा ने कहा कि योगी सरकार में यूपी का माहौल बिजनेसमैन के लिए काफी अच्छा हो गया है।

बता दें कि बीते रविवार बॉलीवुड एक्टर गोविंदा यूपी के बाराबंकी में नेचर पॉलीप्लास्ट लिमिटेड के नये प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने कहा कि इस प्लांट के लगने से प्रदेश के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए गोविंदा ने कहा कि प्रदेश का माहौल अब काफी अच्छा हो गया है. इसी का नतीजा है कि लोग आगे बढ़कर यूपी में नए प्लांट लगा रहे हैं।

गोविंदा ने आगे कहा, ‘बाराबंकी में नया प्लांट लगने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उनके लिए नई नौकरियां पैदा होंगी.’ गोविंदा के अलावा प्लांट के अधिकारियों ने भी सीएम योगी और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश का माहौल व्यापारियों के लिए सुगम हो गया है. यहां का माहौल अब बिहार से भी ज्यादा अच्छा है. जिस तरह बिहार में नीतीश सरकार आने के बाद विकास हो रहा है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के राह पर चल रही है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.