समग्र समाचार सेवा
कानपुर, 7 मई। उप्र में कानपुर जिले के घाटमपुर में मदरसा इस्लामिया की साढ़े सात बीघा जमीन नगर पालिका के नाम दर्ज हो गई है। साल 1994 में राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी करके यह जमीन इस्लामिया हायर सेकेंड्री स्कूल के नाम दर्ज करा ली गई थी, जिस पर नगर पालिका ने तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। गुरुवार को जमीन पालिका के नाम फिर आ गई। इससे पहले बुधवार को मदरसा इस्लामिया में बुलडोजर चलाकर पांच बीघा छह बिस्वा जमीन खाली कराई गई थी। हमीरपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पास बंजर भूमि है, जिसकी गाटा संख्या- 747, रकबा 1.5350 हेक्टेṁयर यानि की साढ़े सात बीघा है।
जमीन का पट्टा इस्लामिया प्रबंधक इशहाक के नाम हुआ था
साल 1969 में इस जमीन का पट्टा इस्लामिया प्रबंधक इशहाक के नाम हुआ था, जिसे 1972 में तबके एसडीएम ने खारिज कर दिया था। इसके बाद साल 1994 में राजस्व अभिलेखों में यह जमीन प्रबंधक इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल के नाम दर्ज करा दी गई। साल 2020 में नगर पालिका ने तहसीलदार कोर्ट में वाद दायर किया था।
इसी साल 31 मार्च को नगर पालिका के पक्ष में फैसला आया
इसी साल 31 मार्च को नगर पालिका के पक्ष में फैसला आया और गुरुवार को यह जमीन खतौनी में नगर पालिका के नाम चढ़ गई। इससे पहले शुक्रवार को नगर पालिका ने मदरसा इस्लामिया के भवन पर बुलडोजर चलवाया था और कब्जे से पांच बीघा छह बिस्वा जमीन खाली कराई थी। नगर पालिका ईओ उमेश मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका की करीब 13 बीघा जमीन पर इस्लामिया का कब्जा था, जिसे वापस लिया गया है।