समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4मई। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर ओले गिरे और कई जगहों पर बारिश (Delhi Weather Update) भी हुई. दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के भी कई इलाकों में शाम को बारिश हुई. उधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली के कुछ इलाकों (कांझावाला, पश्चिम विहार, द्वारका, पालम, सफदरजंग, वसंत कुंज) के साथ-साथ NCR के (लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद और छपरौला) के आसपास 30-40 किमी / घंटा की रफ्तार के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा ट्वीट के अनुसार, ‘ गुरुग्राम, मानेसर, नरवाना, करनाल, राजौंद, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, मट्टनहेल, झज्जर, कोसली, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर और बड़ोत में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है।
Baraut (U.P.) during next 2 hours. pic.twitter.com/cxnyZwFUOY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2022
दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा और पश्चिम विहार के निवासियों ने दोपहर 2 बजे के करीब ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की सूचना दी. इससे पहले सुबह भारत मौसमविज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में धूलभरी आंधी, गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. बाद में इस चेतावनी को ‘ऑरेंज’ श्रेणी में तब्दील कर दिया गया था.
दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल के सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक था. IMD ने कहा था कि पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप, अगले तीन दिनों के लिए राजधानी में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है.
दिल्ली के पीतमपुरा एरिया मे बारिश के साथ-साथ गिरे ओले. #DelhiRain@SurajSolanki @EktaUnion pic.twitter.com/lLnsWTGou0
— School Transport Ekta Union (@EktaUnion) May 4, 2022
चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. चंडीगढ़ से लगे पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में भी बारिश हुई. चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान बीते कुछ दिन से सामान्य से काफी अधिक रहा है.