समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 4मार्च। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को अपने गृह राज्य उत्तराखंड की तीन दिन की निजी यात्रा पर आए हैं। पिछले 28 सालों में यह पहला मौका है, जब योगी अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं। सीएम योगी आज पौड़ी गढ़वाल के अपने गांव पंचूर पहुंचे। सीएम योगी ने अपनी मां सावित्री से मिले। मां ने योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया. सीएम योगी ने अपने इन भावुक पलों की एक फोटो अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए सिर्फ एक शब्द ‘मां’ लिखा है. बता दें कि सीएम योगी पांच साल पहले अपने गांव आए थे।
योगी आदित्यनाथ से मिलने उनकी तीन बहनें घर आई हुईं हैं साथ उनके तीनों भाई भी घर पर हैं। पूरे गांव में मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर उत्सव नजर आ रहा था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले के अपने गांव पंचूर में अपनी मां से मुलाक़ात की।
(तस्वीर: यूपी CM ट्विटर अकाउंट) pic.twitter.com/qGbEbI5weR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने गृह जनपद पौडी के यमकेश्वर क्षेत्र के एक कॉलेज में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। बिध्याणी में महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ अपने गुरु को याद करते हुए भावुक भी हो गए और कहा कि उनकी जन्मभूमि में उनकी मूर्ति का अनावरण करते हुए वह अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. महंत अवैद्यनाथ का जन्म यहां कांडी गांव में हुआ था, हालांकि, 1940 के बाद यहां कभी नहीं आ पाए.
योगी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ यहां ज्यादा समय तक रुक नहीं पाए, लेकिन वह हमेशा यहां की शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछते रहते थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महंत अवैद्यनाथ को बताया था कि यहां कोई डिग्री कॉलेज नहीं है और उन्हीं की प्रेरणा से यहां महाविद्यालय की स्थापना हुई है।