उन्नाव: ड्यूटी के पहले ही दिन नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या, अस्पताल की छत से लटकाया शव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

बांगरमऊ (उन्नाव), 1 मई। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुरवा गांव में पांच दिन पहले शुरू हुए निजी अस्पताल में नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी। शनिवार सुबह अस्पताल के पीछे छत की सरिया से लटका हुआ उसका शव मिला। मां ने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

25 अप्रैल को ही न्यू जीवन अस्पताल का उद्घाटन हुआ था

हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दुल्लापुरवा गांव में 25 अप्रैल को ही न्यू जीवन अस्पताल का उद्घाटन हुआ था। आसीवन थाने के एक गांव की युवती ने शुक्रवार को ही यहां नर्स के रूप में काम शुरू किया था। इससे पहले वह डेढ़ साल से सफीपुर के एक अस्पताल में नर्स थी। नए अस्पताल में उसके काम का पहला दिन था, रात होने पर अस्पताल के संचालक नूर आलम ने रुकने को कहा था।

नर्स को लटका देखा तो हड़कंप मच गया

देर रात को संचालक समेत चार लोगों ने मिलकर नर्स के साथ रेप किया। उसके बाद गले में रस्सी बांधकर छत से नीचे लटका दिया। सुबह आसपास के लोगों ने नर्स को लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीढ़ी लगाकर शव नीचे उतारा। नर्स के मुंह पर मास्क लगा था और हाथ में रुमाल था। पुलिस और स्थानीय लोगों को इस बात पर हत्या का शक हुआ।

अस्पताल संचालक नूर आलमचांद आलमअनिल के खिलाफ मामला दर्ज

परिजनों को सूचना पहुंची तो मां व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। मां ने अस्पताल संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल और एक अज्ञात के खिलाफ रेप व हत्या का मुकदमा लिखाया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रेप व हत्या की रिपोर्ट लिखी गई है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही जबकि बाकी तीन की पुलिस तलाश कर रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.