समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अप्रैल। हर किसी को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहिए क्योंकि अगर मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो जातक को कभी धनसम्पत्ति से जुड़ी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान को पूजा अर्चना करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। पूजा अर्चना के साथ ही यदि इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो आपके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी।
मां को लाल वस्त्र अर्पित
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है और मान्यता है कि यदि इस दिन महालक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल रंग वस्त्र अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत होता है. यदि संभव हो तो वस्त्रों के साथ मां को सुहाग की वस्तुएं जैसे कि बिंदी, सिंदूर, चुनरी और चूड़ियां भी अर्पित करें।
लाल पुष्प लेकर करें स्मरण
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एक सबसे सरल उपाय है कि पूरे मन से मां का स्मरण किया जाए. इसके लिए बेहतर होगा कि आप हाथ में पांच लाल रंग के पुष्प लें और धन की देवी का स्मरण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाएंगी. पूजा के बाद इन पुष्पों को अपनी अलमारी या तिजोरी में संभाल कर रख दें।